ऑनलाइन खिलाड़ी | Online player | motivation story hindi

Rate this post

ऑनलाइन खिलाड़ी (motivation story hindi):

ऑनलाइन खिलाड़ी कहानी (motivation story hindi) एक लड़के की है | जिसका नाम बिलियम था | जो दिन रात मोबाइल में गेम खेलता रहता था, और उसकी इस आदत से उसके परिवार वाले बहुत परेशान थे | इस वजह से कई बार उस लड़के के पिता जी को कठोरता भी करनी पड़ती है | लेकिन बच्चे को इन सब बातों का कोई फ़र्क नहीं पड़ता। वह तो अपने धुन मैं केवल गेम खेलने में ही मसरूफ़ रहता है। अगर उससे उसका मोबाइल छुड़ाया जाता तो वह खाना पीना भी छोड़ देता। माँ बाप अपने बच्चे की इस हरकत से तंग आ चुके थे।

motivation story hindi
image by Dreamstime.com

विलियम के माता पिता के साथ साथ सारे मोहल्ले वाले भी उस बिगड़ा हुआ लड़का समझते थे। कई दिन से बिलियम भी अपने माँ बाप के रवैये से परेशान होता है, जो कि उसे समय नहीं देते। इस वजह से वह सारा दिन मोबाइल में ही लगा रहता है। एक बार बिलियम स्कूल जाने के लिए घर से निकलता है, लेकिन वह स्कूल नहीं जाता। दरअसल वह बहुत निराश होता है, और वह रोड में चलते चलते एक साइबर कैफ़े पहुँच जाता है और सोचता है, क्यों ना आज कंप्यूटर में ही गेम खेल कर देखते हैं। विलियम इंटरनेट में लाइव गेम का ऑप्शन चुनता है। उस वक़्त उस गेम को बहुत सारे लोग खेल रहे होते हैं। जिसमें कई देशों की जनता जुड़ी होती है, और वही विलियम भी लॉगिन करता है। बिलियम का गेम खेलने का तरीक़ा बहुत ही अच्छा होता है। काफ़ी समय से मोबाइल पर गेम खेलते खेलते उसे अच्छा अनुभव हो चुका था, और वह कुछ ही समय में गेम की सारी कमांड को समझ जाता है, और सभी को हराते हुए फ़ाइनल चैलेंज पूरा कर लेता है। जिसकी वजह से उसे बहुत सारे कॉमेंट आने लगते हैं। लेकिन बिलियन जल्द ही गेम बंद करके अपने घर वापस आ जाता है |

Online player in hindi
image by dreamstime.com

और वहाँ फिर से उसकी मम्मी उसे डांटती है, और कहती है तुमने स्कूल से बंक मारा। लेकिन बिलियम, अपनी मां की किसी भी बात का जवाब नहीं देता, और अपने कमरे में चला जाता है। अगले ही दिन विलियम के घर के सामने एक लग्ज़री गाड़ी आकर खड़ी होती है, और उसमें से एक बिज़नेसमैन उतारता है। दरअसल वह गेम पूरे विश्व में छाया हुआ था। इसी वजह से इसे जीतने के बाद बिलियम, सेलिब्रिटी बन जाता है। बड़े बड़े प्रोफ़ेशनल गेमर विलियम को अपनी टीम में लेने के लिए तरसने लगते हैं, और वह बिज़नेसमैन इस खेल को बनाने वाला डेवलपर होता है। जो कि विलियम को अपनी कंपनी में शामिल करना चाहता है, ताकि वह अपनी कंपनी में बनाए गए गेम का परीक्षण कर सके। इसके बदले वह बिलियम को बोहोत अच्छा ऑफ़र देने का विचार लेकर उसके घर आता है, दरवाज़े मैं बिलियम की माँ उनसे पूछती है। आप कौन हैं ? वह अपना परिचय देते हुए बिलियम से मिलने का आग्रह करता है। विलियम की माँ कुछ समझ नहीं पाती और वह बिलियम के पापा को बुलाती है। वह अंदर शेविंग कर रहे होते हैं। बिलियम के पापा बिलियम को रूम से बाहर आने को कहते हैं। विलियम के बाहर आते ही गेम डेवलपर बिलियम को खड़े होकर सम्मान देता है।

ऑनलाइन खिलाड़ी motivation story
image by dreamstime.com

विलियम के मम्मी पापा, आश्चर्य भरी निगाहों से यह नज़ारा देख रहे होते हैं। उन्हें कुछ समझ नहीं आता कि बिलियम इतना फ़ेमस कैसे हो गया, और उन्हें सारी बात पता चलती है। वह कहते हैं बेटा हमें नहीं पता था, कि दुनिया में ज्ञान किसी भी चीज़ का बेकार नहीं जाता। तभी कंपनी वाले बिलियम की पढ़ाई का सारा ख़र्चा और कुछ एडवांस बिलियम के पापा के हाथ में दे देते हैं। जिससे उनकी आँखों में आँसू आ जाते हैं, और वह अपने बेटे को गले से लगा लेते हैं। विलियम कुछ ही सालों में उस कंपनी का सी ई ओ बन जाता है। विलियम के बनाए हुए गेम पूरे विश्व में प्रसिद्ध होते जाते हैं, और एक दिन वह भी आता है जब विलियम को बेस्ट गेम क्रिएटर का अवार्ड दिया जाता है।

क्रिप्टो करेंसी | prerak story in hindi
सपने (Sapne)- सोच बदलने वाली कहानी